नामकरण मुहूर्त 2018 – शिशु के नाम का निर्धारण करने के शुभ मुहूर्त और तिथि





नामकरण संस्कार मुहूर्त 2018 – Namkaran Sanskar 2018


नामकरण संस्कार का मतलब है शिशु के नाम का निर्धारण करना। सरल शब्दों में अगर कहा जाये तो नाम रखने की प्रक्रिया को नामकरण कहा जाता है। नाम से ही व्यक्ति की पहचान होती है। हर धर्म में अलग-अलग रीति और रिवाजों से बच्चों के नाम रखे जाते हैं। हिन्दू धर्म में नाम रखने के लिए नामकरण संस्कार का विशेष विधान है। मुंडन, अन्नप्राशन, कर्णवेध और विद्यारंभ की तरह नामकरण संस्कार का भी बड़ा महत्व है। प्राचीन काल में स्वयं विद्वान ज्योतिषी या पंडित इस संस्कार को रीति और नीति से संपन्न कराते थे। हालांकि आज के आधुनिक युग में माता-पिता स्वयं अपने बच्चे का नाम रखते हैं।


जानें साल 2018 में नामकरण के शुभ मुहूर्त और जानें किस तारीख, समय व नक्षत्र में पूरा करें बच्चों का नामकरण संस्कार।





































































नामकरण मुहूर्त 2018



दिनांक


तिथिवार

टिप्पणी




20 सितंबर


एकादशीगुरुवारउत्तराषाढ़ा नक्षत्र में

21 सितंबर


द्वादशीशुक्रवारश्रवण नक्षत्र में
26 सितंबरप्रथमाबुधवार

रेवती नक्षत्र में




27 सितंबर


द्वितीयागुरुवार

अश्विनी नक्षत्र में




1 अक्टूबर


सप्तमीसोमवारमृगशिरा नक्षत्र में
4 अक्टूबरदशमीगुरुवार

पुष्य नक्षत्र में




5 अक्टूबर


एकादशीशुक्रवारमघा नक्षत्र में
10 अक्टूबरप्रथमाबुधवार

चित्रा नक्षत्र में




11 अक्टूबर


तृतीयागुरुवारस्वाति नक्षत्र में

5 नवंबर


त्रयोदशीसोमवार

हस्ता नक्षत्र में



9 नवंबरद्वितीयाशुक्रवार

अनुराधा नक्षत्र में




10 दिसंबर


तृतीयासोमवारउत्तराषाढ़ा नक्षत्र में
12 दिसंबरपंचमीबुधवार

श्रवण नक्षत्र में




13 दिसंबर


षष्टीगुरुवारधनिष्ठा नक्षत्र में
14 दिसंबरसप्तमीशुक्रवार

शतभिषा नक्षत्र में



कब करें नामकरण संस्कार




हिन्दू धर्म में नामकरण पांचवां संस्कार होता है। इसके लिए तिथि, नक्षत्र और अन्य ज्योतिषीय विचारों का ध्यान रखना चाहिए।


  • बच्चे के जन्म के बाद उसका नामकरण संस्कार 11वें या 12वें दिन कर लेना चाहिए।

  • यह संस्कार शिशु जन्म के बाद सामान्यतः 10 दिन की सूतक अवधि के बाद ही किया जाना चाहिए।

  • चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी की तिथि पर नामकरण संस्कार नहीं करना चाहिए।

  • जहां तक वार का विषय है, किसी भी दिन नामकरण संस्कार किया जा सकता है।

  • मृगशिरा, रोहिणी, पुष्य, रेवती, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, श्रवण, अश्विनी, शतभिषा आदि नक्षत्रों में नामकरण संस्कार शुभ माना गया है।

  • कुल परंपराओं के अनुसार कहीं-कहीं पर नामकरण संस्कार बच्चे के जन्म के बाद 100वें दिन या एक वर्ष बीत जाने पर भी किया जाता है।

  • नामकरण के समय बच्चे के दो नाम रखे जाते हैं। इनमें एक प्रचलित और दूसरा गुप्त होता है।

  • जिस नक्षत्र में शिशु का जन्म होता है, उस नक्षत्र के अनुसार बच्चे का नाम रखा जाना शुभ माना जाता है।

  • इसके अतिरिक्त माता-पिता चाहें तो अपनी इच्छा और कुल परंपराओं के अनुसार भी बच्चे का नाम रख सकते हैं।

कैसे करें नामकरण संस्कार


  • नामकरण संस्कार घर पर ही कराया जाता है। हालांकि मंदिर और धार्मिक स्थल पर भी यह कार्य संपन्न किया जा सकता है।

  • इस अवसर पर घर में पूजा कराई जाती है। माता-पिता शिशु को गोद में लेकर विधिवत तरीके से पूजा करते हैं।

  • इस दौरान मधुर वाणी के लिए चांदी की चम्मच से बच्चे को शहद चटाया जाता है।

  • अंत में माता-पिता बच्चे के कान में उसके नाम का उच्चारण करते हैं।

नाम हर व्यक्ति के अस्तित्व का बोध कराता है इसलिए नामकरण संस्कार का बड़ा महत्व है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिशु के नामकरण संस्कार से आयु तथा तेज की वृद्धि होती है। अपने नाम, आचरण और कर्म से बालक ख्याति प्राप्त कर अपनी एक अलग पहचान कायम करता है।






Post a Comment

6 Comments

  1. There is certainly a lot to find out about this subject. I really
    like all of the points you made. http://Hcdinamo.by/bitrix/rk.php?goto=http://maps.google.ws/url?q=http://918.network/casino-games/76-sky777

    ReplyDelete
  2. There is certainly a lot to find out about this subject.

    I really like all of the points you made. http://Hcdinamo.by/bitrix/rk.php?goto=http://maps.google.ws/url?q=http://918.network/casino-games/76-sky777

    ReplyDelete
  3. Hello to all, how is all, I think every one is getting
    more from this website, and your views are nice designed for
    new people. http://bisdak.net/user/profile/500

    ReplyDelete
  4. Hello to all, how is all, I think every one is getting more from this website, and your views are nice designed for new people. http://bisdak.net/user/profile/500

    ReplyDelete
  5. It's an remarkable post for all the web viewers; they will take advantage from it I
    am sure. https://918.network/casino-games/76-sky777

    ReplyDelete
  6. It's an remarkable post for all the web viewers; they will take advantage from
    it I am sure. https://918.network/casino-games/76-sky777

    ReplyDelete