गुरु चरनन मे शीश झुकाले/ guru charnan me shish jukale in hindi mp3
गुरु चरनन मे शीश झुकाले
जनम सफल हो जायेगा
गुरुदर्शन से बिन माँगे ही
कृपा राम की पायेगा
जनम सफ़ल हो जायेगा
गुरु चरनन में शीश झुका ले
चहु दिश गहन अन्धेरा छाया
पग पग भरमाती है माया
राम नाम की ज्योति जगेगी
अन्धकार मिट जायेगा
गुरु चरनन में शीश झुका ले
गुरु आदेश मान मन मेरे
ध्यान जाप चिन्तन कर ले रे
जनम जनम के पाप कटेंगे
मोक्ष द्वार खुल जायेगा
गुरु चरनन में शीश झुका ले
जन्म सफ़ल हो जायेगा
0 Comments