करुणा भरी पुकार

karuna bhari pukar sun ab to padharo mohna  करुणा भरी पुकार सुन अब तो पधारो मोहना ..


करुणा भरी पुकार सुन अब तो पधारो मोहना ..

कानन कुण्डल शीश मुकुट गले बैजंती माल हो .

सांवरी सूरत मोहिनी अब तो दिखा दो मोहना ..

कृष्ण तुम्हारे द्वार पर आया हूँ मैं अति दीन हूँ .

करुणा भरी निगाह से अब तो पधारो मोहना ..

पापी हूँ अभागी हूँ दरस का भिखारी हूँ .

भवसागर से पार कर अब तो उबारो मोहना ..

Post a Comment

0 Comments