कंकर कंकर से मैं पूछूं, शंकर मेरा कहाँ है, कोई बताये (kankar kankar se me puchu shankar mera kaha hai koi bataye mp3)
कंकर कंकर से मैं पूछूं, शंकर मेरा कहाँ है, कोई बताये
शिखर शिखर से पूंछ रही हूँ, शंकर मेरा कहाँ है |
गौरी वर, गंगाधर हर हर, शंकर मेरा कहाँ है ||
ओ, नील गगन की चन्द्रकला, तू रहती उन के पास भला |
मेरा कहाँ गया प्रीतम बतला, मेरी बिगड़ी कौन बनाये ||
हौले हौले चल फनिधर, मै भी तेरे संग चलूँ |
तू लिपटेगा गले स्वामी के, मै चरणों मे रह लूँ , मेरा धन्य जीवन हो जाए ||
0 Comments