तेरा हाथ जिसने पकड़ा

तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो रहा ना बे सहारा दरिया में डूब कर भी मिल गया किनारा (tera hath jisne pakda wo raha na be sahara dariya me dub kar bhi mil gaya kinara mp3) 


तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो रहा ना बे सहारा दरिया में डूब कर भी मिल गया किनारा

तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो रहा ना बे सहारा

दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा

तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो रहा ना बे सहारा

दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा

आनंद पा लिया है साईं के डर पे आकर

आनंद पा लिया है साईं के डर पे आकर

अब क्या करेंगे फिर से दुनिया के पास जा कर

अब क्या करेंगे फिर से दुनिया के पास जा कर

समझाया जिंदगी ने बड़े काम का इशारा

समझाया जिंदगी ने बड़े काम का इशारा

तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो रहा ना बे सहारा

दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा

साईं से जो मिला है कही और क्या मिलेगा

साईं से जो मिला है कही और क्या मिलेगा

ये ऐसा सिलसिला है जो भगवन से जा मिलेगा

ले जायेगा अब कही भी साईं की प्रेम धरा

तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो रहा ना बे सहारा

दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा

आराम हो या मुस्किल आशा हो या निराशा

आराम हो या मुस्किल आशा हो या निराशा

साईं दिखा रहा है अपना ही एक तमाशा

हारा जो वो भी जीता जीता जो वो भी हारा

दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा

तेरा हाथ जिसने पकड़ा

कोई मेहरबान होके उसे ज्ञान दान देगा

जो उसी का नाम लेगा जो उसी पे जान देगा

सुनता है साईं उसकी जिसने उसे पुकारा

सुनता है साईं उसकी जिसने उसे पुकारा

दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा

तेरा हाथ जिसने पकड़ा

Post a Comment

0 Comments