karte bhakton ke sankat dur lal langot wale | करते भक्तों के संकट दूर, लाल लंगोट वाले
करते भक्तों के संकट दूर, लाल लंगोट वाले
भक्ति में रहते भरपूर, लाल लंगोट वाले।
एक हाथ में गदा विराजे
बजे हाथ में ध्वजा है साजे
चमके चेहरे पे देखो नूर
लाल लंगोट वाले, करते भक्तों के ……
अलवर में स्थान है न्यारा
घाटा मेहंदीपुर है प्यारा
भक्तों के दिल से नहीं दूर
लाल लंगोट वाले, करते भक्तों के ……
श्री राम संग, बालाजी ध्याऊं
भैरवनाथ को भोज लगाऊं
बाबा प्रेतराज हैं मशहूर
लाल लंगोट वाले, करते भक्तों के ……
मिसरी पेड़ा दर पर चढ़ाऊं
सवामनी दर पे करवाऊं
‘शर्मा’ लो लड्डू मोती चूर
लाल लंगोट वाले, करते भक्तों के ……
0 Comments