
यह भी पढ़े : भूख की कमी का आयुर्वेदिक उपचार
बदहजमी .सीने में जलन और आमाषय में छाले इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं। भारी खाने के सेवन करने से भी acidity problem बढ़ जाती है। और सुबह सुबह अल्पाहार न करना और लंबे समय तक भूखे रहने से भी एसिडिटी आपको परेशान कर सकती है।
यह भी पढ़े : कान में दर्द के घरेलु उपचार
-अधिक शराब का सेवन करना ,अधिक मिर्च-मसालेदार भोजन-वस्तुएं उपयोग करना, मांसाहार, कुछ अंग्रेजी दर्द निवारक गोलियां भी एसिडिटी रोग उत्पन्न करती हैं, भोजन के बाद अम्लता के लक्षण बढ जाते हैं, रात को लेटने पर भी एसिडिटी के लक्षण उग्र हो जाते हैं।
यह भी पढ़े : सिर दर्द के घरेलु उपाय
एसीडिटी के लक्षण
• एसीडिटी के तुरंत बाद पेट में जलन होने लगती है।
• कड़वी और खट्टी डकारें आना
• लगातार गैस बनना और सिर दर्द की शिकायत
• उल्टी होने का अहसास और खाने का बाहर आने का अहसास होना
• थकान और भारीपन महसूस होना
यह भी पढ़े : घर पर ही डेंगू का इलाज | Treatment of Dengue
एसीडिटी का आयुर्वेदिक उपचार:
-आंवला चूर्ण को एक महत्वपूर्ण औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आपको एसीडिटी की शिकायत होने पर सुबह- शाम आंवले का चूर्ण लेना चाहिए।
-अदरक के सेवन से एसीडिटी से निजात मिल सकती हैं, इसके लिए आपको अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर गर्म पानी में उबालना चाहिए और फिर उसका पानी अदरक की चाय भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : कैसे भगाए बुखार को दूर | Remedies for Fever
-मुलैठी का चूर्ण या फिर इसका काढ़ा भी आपको एसीडिटी से निजात दिलाएगा इतना ही नहीं गले की जलन भी इस काढ़े से ठीक हो सकती है।
-नीम की छाल को पीसकर उसका चूर्ण बनाकर पानी से लेने से एसीडिटी से निजात मिलती है। इतना ही नहीं यदि आप चूर्ण का सेवन नहीं करना चाहते तो रात को पानी में नीम की छाल भिगो दें और सुबह इसका पानी पीएं आपको इससे निजात मिलेगी।
-मुनक्का या गुलकंद के सेवन से भी एसीडिटी से निजात पा सकते हैं, इसके लिए आप मुनक्का को दूध में उबालकर ले सकते हैं या फिर आप गुलकंद के बजाय मुनक्का भी दूध के साथ ले सकते हैं
-त्रिफला चूर्ण के सेवन से आपको एसीडिटी से छुटकारा मिलेगा, इसके लिए आपको चाहिए कि आप पानी के साथ त्रिफला चूर्ण लें या फिर आप दूध के साथ भी त्रिफला ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : मिर्गी का इलाज घर बैठे | Epilepsy Treatment
-हरड: यह पेट की एसिडिटी और सीने की जलन को ठीक करता है ।
-लहसुन: पेट की सभी बीमारियों के उपचार के लिए लहसून रामबाण का काम करता है।
-मेथी: मेथी के पत्ते पेट की जलन दिस्पेप्सिया के उपचार में सहायक सिद्ध होते हैं।
यह भी पढ़े : डाइबटीज का बहुत ही सरल आयुर्वेदिक उपचार
-सौंफ: सौंफ भी पेट की जलन को ठीक करने में सहायक सिद्ध होती है। यह एक तरह की सौम्य रेचक होती है और शिशुओं और बच्चों की पाचन और एसिडिटी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी मदद करती है।
-दूध के नियमित सेवन से आप एसीडिटी से निजात पा सकते हैं, इसके साथ ही आपको चाहिए कि आप चौलाई, करेला, धनिया, अनार, केला इत्यादि फलों का सेवन नियमित रूप से करें।
यह भी पढ़े : यौन शक्ति बढ़ाने के सरल और अचूक आयुर्वेदिक उपाय
-शंख भस्म, सूतशेखर रस, कामदुधा रस, धात्री लौह, प्रवाल पिष्टी इत्यादि औषधियों को मिलाकर आपको भोजन के बाद पानी के साथ लेना चाहिए।
-इसके अलावा आप अश्वगंधा, बबूना , चन्दन, चिरायता, इलायची, अहरड, लहसुन, मेथी, सौंफ इत्यादि के सेवन से भी एसीडिटी की समस्या से निजात पा सकते हैं।
यह भी पढ़े :
मूत्र रोग के घरेलू नुस्खे | home remedies for Urine Disease
मिर्गी का इलाज घर बैठे | Epilepsy Treatment
कैसे भगाए बुखार को दूर | Remedies for Fever
घर पर ही डेंगू का इलाज | Treatment of Dengue
नाख़ून की फंगस को करे दूर | Remove Nail fungus
कफ और सर्दी जुकाम में आयुर्वेदिक उपचार, बेहतर सेक्स जीवन के लिए 15 सर्वश्रेष्ठ जड़ी-बूटियां, यौन शक्ति बढ़ाने के सरल और अचूक आयुर्वेदिक उपाय, आयुर्वेद से स्वाइन फ्लू चिकित्सा, खून की कमी के लक्षण और आयुर्वेदिक उपाय, आयुर्वेद में खांसी का उपचार, उदर की पीड़ा का आयुर्वेदिक उपचार, डाइबटीज का बहुत ही सरल आयुर्वेदिक उपचार, आयुर्वेद रखे दिल का ख्याल, आयुर्वेदिक चिकित्सा से मिटाये खुजली की समस्या, मुँह के छालों की आयुर्वेदिक चिकित्सा, पथरी का आयुर्वेदिक इलाज, आयुर्वेंद से करें अस्थमा का इलाज, हार्ट अटैक से बचने का आयुर्वेदिक इलाज, भूख की कमी का आयुर्वेदिक उपचार, विषैले दंश की आयुर्वेदिक चिकित्सा
1 Comments
Acidity was a major problem for me. My friend suggested me hashmi acikill capsule. I used it for one weak. My acidity gone. The product is really amazing.
ReplyDelete