
यह भी पढ़े: एसीडिटी का आयुर्वेदिक उपचार
1. दो बडे चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच दालचीनी का पावडर सुबह और शाम एक गिलास मामूली गर्म जल से लें। एक शोध में कहा है कि चिकित्सकों ने नाश्ते से पूर्व एक बडा चम्मच शहद और आधा छोटा चम्मच दालचीनी के पावडर का मिश्रण गरम पानी के साथ दिया। इस प्रयोग से केवल एक हफ़्ते में ३० प्रतिशत रोगी गठिया के दर्द से मुक्त हो गये। एक महीने के प्रयोग से जो रोगी गठिया की वजह से चलने फ़िरने में असमर्थ हो गये थे वे भी चलने फ़िरने लायक हो गये।
2. लहसुन की 10 कलियों को 100 ग्राम पानी एवं 100 ग्राम दूध में मिलाकर पकाकर उसे पीने से दर्द में शीघ्र ही लाभ होता है।
3. सुबह के समय सूर्य नमस्कार और pranayama करने से भी जोड़ों के दर्द से स्थाई रूप से छुटकारा मिलता है।
4. एक चम्मच मैथी बीज रात भर साफ़ पानी में गलने दें। सुबह पानी निकाल दें और मैथी के बीज अच्छी तरह चबाकर खाएं। मैथी बीज की गर्म तासीर मानी गयी है। यह गुण जोड़ों के दर्द दूर करने में मदद करता है।
5. गठिया के रोगी 4-6 लीटर पानी पीने की आदत डालें। इससे ज्यादा पेशाब होगा और अधिक से अधिक विजातीय पदार्थ और यूरिक एसीड बाहर निकलते रहेंगे।
यह भी पढ़े: पथरी का आयुर्वेदिक इलाज
6. एक बड़ा चम्मच सरसों के तेल में लहसुन की 3-4 कुली पीसकर डाल दें, इसे इतना गरम करें कि लहसुन भली प्रकार पक जाए, फिर इसे आच से उतारकर मामूली गरम हालत में इससे जोड़ों की मालिश करने से दर्द में तुरंत राहत मिल जाती है।
7. प्रतिदिन नारियल की गिरी के सेवन से भी जोड़ो को ताकत मिलती है।
8. आलू का रस 100 ग्राम प्रतिदिन भोजन के पूर्व लेना बहुत हितकर है।
9. प्रात: खाली पेट एक लहसन कली, दही के साथ दो महीने तक लगातार लेने से जोड़ो के दर्द में आशातीत लाभ प्राप्त होता है।
यह भी पढ़े: एसीडिटी का आयुर्वेदिक उपचार
10. 250 ग्राम दूध एवं उतने ही पानी में दो लहसुन की कलियाँ, 1-1 चम्मच सोंठ और हरड़ तथा 1-1 दालचीनी और छोटी इलायची डालकर उसे अच्छी तरह से धीमी आँच में पकायें। पानी जल जाने पर उस दूध को पीयें, शीघ्र लाभ प्राप्त होगा ।
11. संतरे के रस में १15 ग्राम कार्ड लिवर आईल मिलाकर सोने से पूर्व लेने से गठिया में बहुत लाभ मिलता है।
12. अमरूद की 4-5 नई कोमल पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा सा काला नमक मिलाकर रोजाना खाने से से जोड़ो के दर्द में काफी राहत मिलती है।
13. काली मिर्च को तिल के तेल में जलने तक गर्म करें। उसके बाद ठंडा होने पर उस तेल को मांसपेशियों पर लगाएं, दर्द में तुरंत आराम मिलेगा।
यह भी पढ़े: हार्ट अटैक से बचने का आयुर्वेदिक इलाज
14. दो तीन दिन के अंतर से खाली पेट अरण्डी का 10 ग्राम तेल पियें। इस दौरान चाय-कॉफी कुछ भी न लें जल्दी ही फायदा होगा।
15. दर्दवाले स्थान पर अरण्डी का तेल लगाकर, उबाले हुए बेल के पत्तों को गर्म-गर्म बाँधे इससे भी तुरंत लाभ मिलता है।
16. गाजर को पीस कर इसमें थोड़ा सा नीम्बू का रस मिलाकर रोजाना सेवन करें । यह जोड़ो के लिगामेंट्स का पोषण कर दर्द से राहत दिलाता है।
17. हर सिंगार के ताजे 4-5 पत्ती को पानी के साथ पीस ले, इसका सुबह-शाम सेवन करें , अति शीघ्र स्थाई लाभ प्राप्त होगा ।
18. गठिया रोगी को अपनी क्षमतानुसार हल्का व्यायाम अवश्य ही करना चाहिए क्योंकि इनके लिये अधिक परिश्रम करना या अधिक बैठे रहना दोनों ही नुकसान दायक हैं।
यह भी पढ़े: याददाश्त बेहतर बनाने में मददगार है आयुर्वेद
18. गठिया रोगी को अपनी क्षमतानुसार हल्का व्यायाम अवश्य ही करना चाहिए क्योंकि इनके लिये अधिक परिश्रम करना या अधिक बैठे रहना दोनों ही नुकसान दायक हैं।
19. 100 ग्राम लहसुन की कलियां लें।इसे सैंधा नमक,जीरा,हींग,पीपल,काली मिर्च व सौंठ 5-5 ग्राम के साथ पीस कर मिला लें। फिर इसे अरंड के तेल में भून कर शीशी में भर लें। इसे एक चम्मच पानी के साथ दिन में दो बार लेने से गठिया में आशातीत लाभ होता है।
20. जेतुन के तैल से मालिश करने से भी गठिया में बहुत लाभ मिलता है।
21. सौंठ का एक चम्मच पावडर का नित्य सेवन गठिया में बहुत लाभप्रद है।
22. गठिया रोग में हरी साग सब्जी का इस्तेमाल बेहद फ़ायदेमंद रहता है। पत्तेदार सब्जियो का रस भी बहुत लाभदायक रहता है।
23. गठिया के उपचार में भी जामुन बहुत उपयोगी है। इसकी छाल को खूब उबालकर इसका लेप घुटनों पर लगाने से गठिया में आराम मिलता है।
यह भी पढ़े: डाइबटीज का बहुत ही सरल आयुर्वेदिक
जानिये कैसे करे अपने स्वास्थय को अच्छा
कैसे बढाए चेहरे की रंगत | How to Improve Glowness Of Face
कैसे करें कोलेस्ट्रोल नियन्त्रण | How To Control Cholesterol
हार्ट अटैक का आयुर्वेदिक इलाज | Aayurvedic treatment Of Heart Attack
पथरी का आयुर्वेदिक इलाज | Aayurvedic Treatemant Of Stone
मासिक धर्म में अनियमितता को करे गुड बाय | Menstrual Irregularities
सिर दर्द के घरेलु उपाय | Home Remedy for Headaches
बेहतर सेक्स जीवन के लिए 15 सर्वश्रेष्ठ जड़ी-बूटियां, आयुर्वेदिक चिकित्सा से मिटाये खुजली की समस्या, आयुर्वेंद से करें अस्थमा का इलाज, एसीडिटी का आयुर्वेदिक उपचार, डाइबटीज का बहुत ही सरल आयुर्वेदिक उपचार, आयुर्वेद से स्वाइन फ्लू चिकित्सा, याददाश्त बेहतर बनाने में मददगार है आयुर्वेद, कफ और सर्दी जुकाम में आयुर्वेदिक उपचार, भूख की कमी का आयुर्वेदिक उपचार, आयुर्वेद में खांसी का उपचार, उदर की पीड़ा का आयुर्वेदिक उपचार, आयुर्वेद रखे दिल का ख्याल, पथरी का आयुर्वेदिक इलाज, विषैले दंश की आयुर्वेदिक चिकित्सा, हार्ट अटैक से बचने का आयुर्वेदिक इलाज, इन आयुर्वेदिक उपाय द्वारा पाए मनचाही खूबसूरती
0 Comments