
आज की भाग दौड़ की जिंदगी में पीठ दर्द होना एक आम समस्या है। पीठ दर्द के कई कारण होते हैं। surgical delivery ,गलत तरीक से सोने या उठने-बैठने के कारण। महिलाओं में आमतौर पर high heel sandal पहनने से कमर दर्द के होने की संभावना रहती हैं। पीठ दर्द के लिए भी इलाज उपलब्ध है, फिर वह चाहे एलोपैथी में हो या आयुर्वेद में। herbal remedy में पीठ दर्द का स्थायी इलाज भी मौजूद है। आयुर्वेद के हिसाब से कमर दर्द का मुख्य कारण कब्ज है, जिसे आयुर्वेदिक इलाज से आसानी से ठीक किया जा सकता है। आइए जानें पीठ दर्द के आयुर्वेदिक इलाज के बारे में।
कमर दर्द को ठीक कैसे करें:
अधिकतर कमर दर्द की समस्या दिन भर काम करने वाली house wife को होती हैं. लेकिन हम यह बिल्कुल निश्चित होकर नहीं कह सकते. कमर के दर्द की समस्या से आजकल हर age group का व्यक्ति परेशान रहता हैं. आजकल बच्चों से लेकर बड़े – बूढों को भी कमर दर्द की शिकायत होती हैं.
कमर में दर्द होने का कारण अधिक देर तक एक ही अवस्था में बैठकर काम करना भी हो सकता हैं. भारी वजन उठाने के कारण मांसपेशियों में अधिक खिचावं आ जाता हैं. जिससे कमर में दर्द हो जाता हैं. हमेशा high heel sandal or shoe को पहनने के कारण भी कमर में दर्द हो जाता हैं. कभी - कभी अधिक नर्म गद्दों पर सोने से भी कमर में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. अधिक देर तक ड्राइव करने के कारण भी लोगों को कमर में दर्द की शिकायत हो जाती हैं. बुजुर्गों के कमर में दर्द बढ़ती उम्र के कारण हो जाता हैं. जैसे – जैसे वृद्ध लोगों की उम्र बढती जाती हैं. वैसे ही उनके जोड़ों में दर्द, कमर में दर्द तथा पीठ के दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. कमर में दर्द होने के कारण
कमर के दर्द के लक्षण:
ज्यादातर लोगों की कमर के निचले तथा मध्य हिस्से में ज्यादा दर्द होता हैं. कमर का दर्द कई लोगों के कमर के दोनों ओर तथा कूल्हों में भी होता हैं. जिससे किसी भी काम को करने में बहुत ही परेशानी होती हैं.
कमर में दर्द होने पर आप कुछ घरेलू उपायों का उपयोग करके इस दर्द से राहत पा सकते हैं. जो की निम्नलिखित हैं-
1. कमर के दर्द को दूर करने के लिए 500 ग्राम धतूरे के पत्तों का रस लें. 15 ग्राम अफीम लें. 5 ग्राम सेंधा नमक लें. अब इन तीनों को मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें. कमर के दर्द को दूर करने के लिए इस मिश्रण से दिन में 4 या 5 बार मालिश करें. आपको कमर के दर्द से आराम मिलेगा.
2. कमर के दर्द से राहत पाने के लिए आप कमल ककड़ी के चुर्ण का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए 100 ग्राम कमल ककड़ी का चुर्ण लें. अब एक बर्तन में दूध डाले और उसे उबालने के लिए रख दे. अब कमल ककड़ी के चुर्ण को दूध में डालकर थोड़ी देर पका लें. अब दूध का सेवन करें. इस दूध का सेवन करने से कमर के दर्द में काफी राहत मिलेगी.
3. सोंठ और गोखरू का प्रयोग करने से भी कमर का दर्द ठीक हो जाता हैं. कमर के दर्द को ठीक करने के लिए गोखरू और सोंठ की बराबर – बराबर मात्रा लें और इनका क्वाथ बना लें. अब इस क्वाथ का सेवन करें. सोंठ और गोखरू से बने क्वाथ को दिन में दो बार पीने से कमर का दर्द ठीक हो जायेगा.
4. सोंठ और अरंड मूल का क्वाथ बनाकर पीने से भी कमर का दर्द ठीक हो जाता हैं. कमर के दर्द को ठीक करने के लिए सोंठ और अरंड मूल का क्वाथ बना लें. फिर इसमें पीसी हुई हिंग और काला नमक डालें और इन्हें अच्छी तरह मिला लें. अब इसका सेवन करें. सोंठ और अरंड मूल के क्वाथ का सेवन करने से आपको कमर के दर्द से छुटकारा मिलेगा.
5. अजवायन और गुड़ का उपयोग करके भी कमर के दर्द से राहत पाई जा सकती हैं. इसके लिए 200
ग्राम अजवायन लें और उसे पीस लें. अब 200 ग्राम गुड़ लें और उसे भी पीस लें. अब एक डिब्बा ले और उसमें इन दोनों के चुर्ण को डालकर रख दें. रोजाना एक चम्मच चुर्ण का सेवन करें. कमर के दर्द को जल्दी दूर करने के लिए इस चुर्ण का दिन में दो बार सेवन करें.
6. कमर के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप खजूर और मेथी के दानों का प्रयोग कर सकते हैं. कमर के दर्द को दूर करने के लिए 10 ग्राम खजूर को पानी में डालकर उबाल लें. अब 4 ग्राम मेथी लें और उसे पीस लें. उबले हुए खजूर के पानी में मेथी के चुर्ण को मिलाकर इसका सेवन करें. खजूर और मेथी के मिश्रण को पीने से कमर दर्द ठीक हो जायेगा|
7. फली का सेवन करना कमर दर्द में उपयोगी माना गया है, कुछ दिनों तक नियमित रूप से फली का सेवन करने से कमर दर्द की पीड़ा में राहत मिलती है।
8. सुबह शाम दिन में दो बार दो-दो छुहारे खाते रहें एैसा नियमित कुछ दिनों तक करने से कमर दर्द में राहत मिलती है।
9. देशी घी में अदरक का रस मिलाकर पीते रहें, कुछ दिनों तक सेवन करने से कमर दर्द की शिकायत दूर हो जाती है।
10. मेथी का प्रयोग खाने में करते रहने से भी कमर दर्द में राहत मिलती है। मेथी के लडुओं को सेवन नियमित करते रहने से कमर दर्द नहीं होता।
11. यदि कमर में दर्द अधिक है तो आप मेथी के तेल की मालिश कमर पर जरूर करें लाभ मिलेगा।
12. 200 ग्राम दूध में 5 ग्राम एरंड की गिरी को पकाकर, दिन में दो बार सेवन करने से कमर दर्द की पीड़ा जल्दी ठीक हो जाती है।
13. कमर दर्द में कच्चे आलू की पुल्टिस बांधने से कमर से संबंधित दर्द समाप्त हो जाता है। लेकिन नियमित इस का प्रयोग करेगें तभी।
14. तिल के तेल की कमर पर मालिश करने से कमर दर्द ठीक हो जाता है। तिल के तेल को हल्की आंच में गरम करें और फिर इस तेल को कमर दर्द वाली जगह पर हल्के हाथों से मालिश करें। कमर दर्द में जल्द ही राहत मिलेगी।
15. गेहूं की बनी रोटी जो एक ओर से नहीं सिकी हो उस पर तिल के तेल को चुपड़कर कमर दर्द वाली जगह पर रखने से कमर दर्द जल्दी ठीक होता है।
16. गरम पट्टी को कमर पर बांधने से कमर दर्द मे राहत मिलती है, आप गरम पानी में थोड़ा सेंधा नमक डालकर नहाने से भी कमर और पीठ दर्द में राहत मिलती है ।
17. कमर दर्द से परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन कारगर घरेलू उपायों के जरिए कमर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही आपको व्यायाम की जरूरत भी है। साथ ही सीधे खड़े होने और सीधे बैठने की आदत को डालें।
कमर दर्द को ठीक करने के अन्य उपाय:
1. रोज पैदल चलने की कोशिश करें । यह कमर दर्द से राहत पाने का व्यायाम है।
2. ज्यादा समय तक किसी कुर्सी या स्टूल पर झुककर न बैंठे। क्योंकि यह कमर दर्द की वजह बनता है।
3. जब भी आप सीढि़यां चढ़ें या उतरें ऐसे में सावधानी का ध्यान रखें।
4. ज्यादा नर्म गद्दों पर न सोएं।
5. अधिक उंचे जूते या हील पहनने से बचें।
6. किसी भी सामान को अकेले न उठाएं।
7. आप शरीर को व्यस्त रखें।
8. अपने बैठने का पोश्चर सही रखें। और जब भी कार चलाएं तब सीट बेल्ट को टाइट करके रखें।
9. calcium से बनी चीजों का सेवन अधिक करें। क्योंकि कमर दर्द की मुख्य वजह कैल्शियम की कमी होती है।
10. आप हलासन, भुन्जगासन और शलभासन करें।
11. कमर दर्द से राहत पाने के लिए साइकिल जरूर चलाएं।
12. कुर्सी पर सीधा बैठें। अधिक देर तक एक ही जगह पर न बैठें।
यह भी पढ़े :
पाए आयुर्वेद से खूबसूरती | Top Ayurveda Beauty Tips
हार्ट अटैक का आयुर्वेदिक इलाज | Aayurvedic treatment Of Heart Attack
पथरी का आयुर्वेदिक इलाज | Aayurvedic Treatemant Of Stone
एसीडिटी का आयुर्वेदिक उपचार | Get Rid Of Acidity By Aayurveda
जानिये कैसे करे अपने स्वास्थ्य को अच्छा
खांसी से राहत के लिए घरेलु नुस्खे | How To Get Rid Of Cough
कैसे बढाए चेहरे की रंगत | How to Improve Glowness Of Face
कैसे करें कोलेस्ट्रोल नियन्त्रण | How To Control Cholesterol
आयुर्वेंद से करें अस्थमा का इलाज, बेहतर सेक्स जीवन के लिए 15 सर्वश्रेष्ठ जड़ी-बूटियां, पथरी का आयुर्वेदिक इलाज, डाइबटीज का बहुत ही सरल आयुर्वेदिक उपचार, गठिया के आयुर्वेदिक उपचार, मुँह के छालों की आयुर्वेदिक चिकित्सा, एसीडिटी का आयुर्वेदिक उपचार, हार्ट अटैक से बचने का आयुर्वेदिक इलाज, आयुर्वेद से स्वाइन फ्लू चिकित्सा, भूख की कमी का आयुर्वेदिक उपचार, इन आयुर्वेदिक उपाय द्वारा पाए मनचाही खूबसूरती, उदर की पीड़ा का आयुर्वेदिक उपचार, यौन शक्ति बढ़ाने के सरल और अचूक आयुर्वेदिक उपाय, आयुर्वेद रखे दिल का ख्याल, कफ और सर्दी जुकाम में आयुर्वेदिक उपचार, खून की कमी के लक्षण और आयुर्वेदिक उपाय
0 Comments