मीरा मगन भई

मीरा मगन भई/मीरा-मगन-भई


मीरा मगन भई हरी के गुण गाये

सांप पिटारा राणा भेजा मीरा हाथ दियो जाये

धन्य भोया जब देखें लगी शालिग्राम गयी पाये

ज़हर का प्याला राणा भेजा अमृत दिया बनाये

धन्य भोया जब पिबन् लगी हो गयी अमर अथय

सूली सेज़ राणा ने भेजी दीज्यो मीरा सुवाया

साँझ भाई मीरा सोवन लगी मणो फूल बिछाए

मीरा के प्रभु सदा सही रखे विघ्न हटाये

भजन भाव में मस्त डोलती गिरिधर बलि बलि जाये

Share
+1
1
Pin
Tw

Post a Comment

0 Comments