खून की कमी के लक्षण और आयुर्वेदिक उपाय

खून की कमी (एनीमिया) के लक्षण और घरेलू उपाय, खून की कमी के लक्षण और इलाज इन हिंदी, ब्लड की कमी का इलाज इन हिंदी, आयरन की कमी का इलाज इन हिंदी, anemia symptoms and treatment in hindi, खून की कमी के लक्षण व खून बढ़ाने की दवा और आहार (Fruits), खून की कमी के लक्षण इलाज और खून बढ़ाने वाले आहार व दवा, khoon badhane wale fruits in Hindi, शरीर में खून की कमी, आयुर्वेदिक इलाज, घरेलू नुस्खे, शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के 10 आसान उपाय और घरेलू, शरीर में खून की कमी हो जाती है जिसे एनीमिया भी कहते है, खून की कमी के उपाय और लक्षण, खून की कमी के उपाय और खून की कमी के लक्षण, खून की कमी या एनीमिया को दूर करने का अचूक घरेलू, खून की कमी या एनीमिया को दूर करने का अचूक घरेलू और आयुर्वेदिक उपचार, खून की कमी के घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक घरेलु उपचार, खून की कमी को पूरा कर देते हैं ये आहार, शरीर में खून की कमी की समस्या, खून की कमी के लक्षण और खून बढाने के तरीके, खून कमी के कारण और आयुर्वेदिक घरेलू उपाय, जानिये खून की कमी यानी के एनीमिया के लक्षण, जानिये खून की कमी यानी के एनीमिया के लक्षण और नुस्खों के बारे में, आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक उपचार, नुस्खे, खून की कमी दूर करने के उपाय व घरेलु नुस्खे, सरल नुस्खे आसान उपचार, खून में हेमोग्लोबिन या रक्त कण की कमी, याददाश्त की कमी, Blood ki kami खून की कमी के लक्षण और उपाय, शरीर मे खून की कमी को दूर करने के लिए, इलाज ट्रीटमेंट और घरेलु उपाय नुस्खे जानकारी,

 

aayurvedic-treatment-of-anemia

 

Ayurvedic Medicine in hindi : खून की कमी की वजह से थकान, त्वचा के रंग का पीला पड़ना और हाथ पैरों में सूजन आना आदि  की समस्या आने लगती है। यह एनीमिया का मुख्य लक्षण भी माना जाता है। खून की कमी पुरूषों  से ज्यादा महिलाओं में अधिक होती है। जिन महिलाओं और पुरूषों में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होती है वे एनीमया से ग्रसित हो जाते हैं। एैसे में इंसान के शरीर में विटामिन बी, आयरन और फालिक एसिड की कमी हो जाती है।

इसे भी देखें : - संतान प्राप्ति के ऐसे उपाय जो निरर्थक नहीं अचूक है सदियों से

यदि आप खून की कमी से ग्रसित हो तो अपने खान पान में बस कुछ चीजों को इस्तेमाल करें जिससे आप एनीमिया के रोग से बच सकते हो। वैदिक वाटिका आपको कुछ पारंपरिक नुस्खों को बताएगा जो तेजी से शरीर में खून को बढ़ाते हैं।

शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय- health tips in hindi



  • दो घंटे के लिए 2 चम्मच तिलों को पानी में भिगों लें और बाद में पानी से छानकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और दिन में दो बार सेवन करें।

  • काफी और चाय का सेवन कम कर दें। एैसा इसलिए क्योंकि ये चीजें शरीर को आयरन लेने से रोकते हैं।

  • दो बार दिन में ठंडे पानी से नहाएऔर सुबह नहाने के बाद सूरज की रोशनी में बैठें।

  • आप अपने भोजन में गेहूं, मोठ, मूंग और चने को अंकुरित करके उसमें नींबू मिलाकर सुबह का नाश्ता लें।

  • पके आम के गुदे को मीठे दूध के साथ सेवन करें। एैसा करने से खून तेजी से बढ़ता है।

  • शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए मूंगफली के दानों को गुड़ के साथ चबा-चबा कर सेवन करें।


इसे भी देखें : - घरेलु नुस्खे रुद्राक्ष थैरेपी – रुद्राक्ष धारण से पाए रोग मुक्ति उपाय

  • सिंघाड़ा शरीर में खून और ताकत दोनो को बढ़ाता है। कच्चे सिंघाड़े को खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर तेजी से बढ़ता है।

  • मुनक्का, अनाज, किशमिश, दालें और गाजर का नियमित सेवन करें और रात को सोने से पहले दूध में खजूर डालकर उसको पीएं।

  • अमरूद, पपीता, चीकू, सेब और नींबू आदि फलो का अधिक से अधिक सेवन करें।

  • आंवले का रस और जामुन का रस बराबर मात्रा में मिलाकर सेवन करने से हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है।

  • एक गिलास टमाटर का रस रोज पीने से भी खून की कमी दूर होती है। इसलिए टमाटर का सूप भी बनाकर आप ले सकते हो।

  • बथुआ, मटर, सरसों, पालक, हरा धनिया और पुदीना को अपने भोजन में जरूर शामिल करें।

  • फालसे का शर्बत या फालसे का सेवन सुबह शाम करने से शरीर में खून की मात्रा जल्दी बढ़ती है।

  • शरीर में खून को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से लहसुन और नमक की चटनी का सेवन करे। यह हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करता है।

  • सेब का जूस रोज पीएं। चुकंदर के एक गिलास रस में अपने स्वाद के अनुसार शहद मिलाकर इसे रोज पीएं। इस जूस में लौह तत्व ज्यादा होता है।


इसे भी देखें : - नौकरी पाने के लिए रामबाण उपाय | Naukri Pane ke liye ramban upay

शरीर में खून की कमी से बहुत बीमारियां लग सकती हैं। जिस वजह से इंसान कमजोर हो जाता है और उसका शरीर बीमारियों से लड़ नहीं पाता है। इसलिए महिलाओं और पुरूषों को शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने के लिए इन आयुवेर्दिक उपायों को अपनाना चाहिए।
खून की कमी (एनीमिया) के लक्षण और घरेलू उपाय, खून की कमी के लक्षण और इलाज इन हिंदी, ब्लड की कमी का इलाज इन हिंदी, आयरन की कमी का इलाज इन हिंदी, anemia symptoms and treatment in hindi, खून की कमी के लक्षण व खून बढ़ाने की दवा और आहार (Fruits), खून की कमी के लक्षण इलाज और खून बढ़ाने वाले आहार व दवा, khoon badhane wale fruits in Hindi, शरीर में खून की कमी, आयुर्वेदिक इलाज, घरेलू नुस्खे, शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के 10 आसान उपाय और घरेलू, शरीर में खून की कमी हो जाती है जिसे एनीमिया भी कहते है, खून की कमी के उपाय और लक्षण, खून की कमी के उपाय और खून की कमी के लक्षण, खून की कमी या एनीमिया को दूर करने का अचूक घरेलू, खून की कमी या एनीमिया को दूर करने का अचूक घरेलू और आयुर्वेदिक उपचार, खून की कमी के घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक घरेलु उपचार, खून की कमी को पूरा कर देते हैं ये आहार, शरीर में खून की कमी की समस्या, खून की कमी के लक्षण और खून बढाने के तरीके, खून कमी के कारण और आयुर्वेदिक घरेलू उपाय, जानिये खून की कमी यानी के एनीमिया के लक्षण, जानिये खून की कमी यानी के एनीमिया के लक्षण और नुस्खों के बारे में, आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक उपचार, नुस्खे, खून की कमी दूर करने के उपाय व घरेलु नुस्खे, सरल नुस्खे आसान उपचार, खून में हेमोग्लोबिन या रक्त कण की कमी, याददाश्त की कमी, Blood ki kami खून की कमी के लक्षण और उपाय, शरीर मे खून की कमी को दूर करने के लिए, इलाज ट्रीटमेंट और घरेलु उपाय नुस्खे जानकारी,

इसे भी देखें : - 

धूम्रपान / सिगरेट , तम्बाकू छुड़ाने के उपाय dhumrpan chudane ke upay

भूख की कमी का आयुर्वेदिक उपचार

उदर की पीड़ा का आयुर्वेदिक उपचार

एसीडिटी का आयुर्वेदिक उपचार

नौकरी पाने के लिए रामबाण उपाय | Naukri Pane ke liye ramban upay

सरस्वती देवी | वीणा देवी

पथरी का आयुर्वेदिक इलाज

Post a Comment

0 Comments