ओशो तू कितना प्यारा है | Osho tu Kitna Pyara hai Bhajan in Hindi Mp3

ओशो तू कितना प्यारा है (Osho tu Kitna Pyara hai Bhajan in Hindi Mp3) 


ओशो हे ओशो तू कितना प्यारा है,

तेरे आने से जीवन में उजियारा है।

तूने हम को ध्यान दिया, जीवन का सम्मान दिया।

डूबकर अपने जीवन कितना न्यारा है।

तूने दिल का तार मिलाया, अनहद का संगीत सुनाया।

साज हमारे लेकिन प्रीतम गीत तुम्हारा है।

जीना हो कर मगन सिखाया, भीतर नीला गगन दिखाया।

तूही मेरा चंदा, सूरज, तू ध्रुवतारा है।

तूने जग से प्रेम सिखाया, प्रेम प्रभू का द्वार बताया।

कितनी पावन कितनी सुंदर ओशो धाराहै।

Post a Comment

0 Comments