ओशो जब आए Osho Jab Aaye Bhajan in hindi Mp3

ओशो जब आए (Osho Jab Aaye Bhajan in hindi Mp3)


ओशो जब आए ज़मीं पर, तो ऐसी धूम मची;

भौंरे भीना च उठे, कली-कली झूम उठी।

उगते सूरज ने कहा रोशनी हम से लेलो;

चांद बोला कि मधुर चांदनी हम से लेलो।

तारों की रोशनी भी झिल मिला के झूम उठी।

सारी नदियों ने कहा मुझ सेरवानी ले लो;

गंगा-यमुना ने कहा, हम से पानी ले लो।

गाउठा सिंधु सारी लहरें उस की झूम उठी।

कृष्ण बोले कि मेरी बांसुरी तुम्हारी है;

बुद्ध बोले कि मेरी संपदा तुम्हारी है।

मीरा के गीतों की तान फिर से गूंज उठी।

कोई गोपाल गोकुल में अवध में राम आया;

धरती पर एक मसीहा कोई खास आया।

कौन आया कौन आया, दुनिया पूछ उठी।

Post a Comment

0 Comments