ओशो नमन तुम्हें | Osha Naman Tumhe Bhajan in hindi Mp3

ओशो नमन तुम्हें (Osha Naman Tumhe Bhajan in hindi Mp3)


ओशो नमन तुम्हें हमें जीना सिखा दिया;

जीवन के मयखाने में पीना सिखा दिया।

व्रत-तीर्थ क्रिया-कर्म से हम को छुड़ा दिया;

सीधे-सरल से ध्यान में, हम को डुबा दिया।।

भोग-त्याग के सपनों से, जग को जगा दिया;

दो पाटन से मुक्त हो जीना सिखा दिया।।

भटके हुए को मील का पत्थर दिखा दिया;

चलने वाले राही को, मंजिल बता दिया।।

हरि-नाम का सरगम हमें भीतर सुना दिया;

ओंकार के सुमिरन में रहना सुझा दिया।।

Post a Comment

0 Comments