जन्मदिन आज ओशो का | Janam din aaj Osho ka Bhajan in hindi Mp3

जन्मदिन आज ओशो (Janam din aaj Osho ka Bhajan in hindi Mp3)


परिभाषा, धर्म जनम दिन आज ओशो का मुबारक हो, मुबारक हो।

धरा पर आना सतगुरफ का मुबारक हो, मुबारक हो।

बड़े भाग्य से शुभदिन आया, सबने मिलकर जश्न मनाया।

युगों-युगों से भटक रहे थे, सतगुरफ ने हमको अपनाया।

सभी हम ओशो धारा के भगीरथ हों, भगीरथ हों।

ओशो तो है मानसरोवर, सब नदियों का जलभर आया।

योगा, भक्ति, ताओ, सूफी, तंत्र, झेन, वेदान्त समाया।

बही जो ओशो की धारा ये शाश्वत हो, येशाश्वत हो।

नातो छोड़ना जगहै यारों, नातो जंगल को है जाना।

ध्यान समाधि की धूनी से, घर-घर में है अलख जगाना।

Post a Comment

0 Comments