एक ओशो क्या मिल गए (Ek Osho kya Mill Gya Bhajan in hindi Mp3)
एक ओशो क्या मिल गए, जिंदगी ये नमन हो गई,
जिंदगी एक थी हादसा, अब तो चैनो अमन हो गई।
थे भटकते हवाओं के संग सूखे पत्तों के मानिंद हम,
वो जो आए तो आई बहार जिंदगी गुल चमन हो गई।
एक अंधेरी गुफा से निकल आग ए सूर्य के गांव में,
उन से मिल के लगा जिंदगी रोशनी का जशन हो गई।
जिंदगी बस हमारे लिए शोर गुल का ही एक नाम थी,
उनसे मिल के जो सरगम छिड़ा जिंदगी एक नज्म हो गई।
0 Comments