दिल जिस से ज़िन्दा है (Dil Jis se Jinda hai Bhajan in hindi Mp3)
दिल जिस से ज़िन्दा है, वो तमन्ना तुम्हीं तो हो,
आबाद रूह जिससे, वो अरमां तुम्हीं तो हो।
दौलत की है तलाश जिन्हें, उनको हो नसीब,
मेरी हर खुशी है जिससे, वो दुनिया तुम्हीं तो हो।
रोजा़, नमाज़, हज का, हमें कुछ नहीं पता,
मेरा सर झुके जहां, वो काबा तुम्हीं तो हो।
कुछ कहते पास हैं, कुछ कहते दूर हैं,
मुझे जिसकी है तलाश, वो खुदा तुम्हीं तो हो।
सूरज कहूं या चांद कहूं, आसमां कहूं,
जिस पर मुझे है नाज़, वो जलवा तुम्हीं तो हो।
मेरे पीर-वो-मुर्शिद, ओशो मेरे ओशो,
करूं जां निसार जिस पै, वो मौला तुम्हीं तो हो।
0 Comments