jab se lagan lagi prabhu teri जब से लगन लगी प्रभु तेरी
हरे कृष्ण हरे कृष्ण
कृष्ण कृष्ण
राधे कृष्ण
जब से लगन लगी प्रभु तेरी
सब कुछ मैं तो भूल गयी हूँ ..
बिसर गयी क्या था मेरा
बिसर गयी अब क्या है मेरा .
अब तो लगन लगी प्रभु
तेरी तू ही जाने क्या होगा ..
जब मैं प्रभु में खो जाती हूं
मेघ प्रेम के घिर आते हैं .
मेरे मन मंदिर मे प्रभु के
चारों धाम समा जाते हैं ..
बार बार तू कहता मुझसे
जग की सेवा कर तू मन से .
इसी में मैं हूं सभी में मैं हूं
तू देखे तो सब कुछ मैं हूं ..
0 Comments