बड़ा नटखट है रे कृष्णा

बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैया/bda ntkht he re krisn knheya in hindi mp3


बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैया

का करे यशोदा मैया

ढूंढे री अखिया उसे चहू ओर,

जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर।

उड़ गया ऐसे जैसे पुरवईया,

का करे यशोदा मैया॥

आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,

लागे ना किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ।

धुप जगत है रे ममता है छईया,

का करे यशोदा मैया॥

मेरे जीवन का तू एक ही सपना,

जो कोई देखे तोहे, समझा वो अपना।

सबका है प्यारा, बंसी बजयिया,

का करे यशोदा मैया॥

Post a Comment

0 Comments