जो श्याम पर फ़िदा हो, उस तन को ढूँढ़ते हैं/jo syaam pe fida ho, us tan ko dhundhte he in hindi mp3
जो श्याम पर फ़िदा हो, उस तन को ढूँढ़ते हैं
घर श्याम का हो जिसमें, वो मन ढूंढते हैं
बंधता है जिस में, वोह ब्रह्म मुक्त बंधन
उस प्रेम के अनूठे बंधन को ढूंढते है
जो श्याम…
जो बीत जाए प्रीतम की याद में विरह में
जीवन भी देके ऐसे, जीवन को ढूंढते है
जो श्याम…
आहों की जो घटा हो, दामनी हो दर्द-इ-दिल की
दृग बिंदु वर से बरसे, उस घन को ढूंढते है
जो श्याम पर….
0 Comments