बैठे मेरे साईं फूलो की हुए बरसात

बैठे मेरे साईं फूलो की हुए बरसात बात रहे साईं सौगात पालकी है आयी पालकी है आयी (baithe mere sai fulo ki hue barsat bat rahe sai saugat palki hai aayi palki hai aayi)


बैठे मेरे साईं फूलो की हुए बरसात बात रहे साईं सौगात पालकी है आयी पालकी है आयी

बैठे मेरे साईं फूलो की हुए बरसात

बात रहे साईं सौगात

पालकी है आयी

बैठे मेरे साईं

फूलो की हुए बरसात

बाट रहे साईं सौगात

गुरूवार आया

भक्ति रास छाया

भक्तो की लगी है कतार

छायी अजब बहार

मोहनी मुर्तिया

प्यारी सुरतिया

साईं बैठे सजधज के

दर्शन करलो राज राज के

देखो रे भाई

रंगोली सजाई

न्यारे न्यारे रंगो से

प्यारे प्यारे रंगो से

ढोल नगाड़े

सब है बजाते

भक्त हुए खुशहाल

नाच रहे राधा गोपाल

पालकी है आयी

बैठे मेरे साईं

फूलो की हुए बरसात

बाट रहे साईं सौगात

पालकी है आयी

बैठे मेरे साईं

फूलो की हुए बरसात

बाट रहे साईं सौगात

जय श्री साईं

Post a Comment

0 Comments