सुनिये हिंदी भजन भगवान् श्री कृष्ण के

सुनिये हिंदी भजन भगवान् श्री कृष्ण (Suniye hindi bhajan bhagwan shri krishan ke mp3)


राधे कृष्णा की ज्योति अलोकिक तीनों लोक में छाये रही हैभक्ति विवश एक प्रेम पुजारिन फिर भी दीप जलाये रही है

कृष्ण को गोकुल से राधे को कृष्ण को गोकुल से राधे को

बरसाने से बुलाय रही है दोनों करो स्वीकार कृपा कर जोगन आरती गाये रही है

भोर भये ते सांज ढ़ले तक सेवा कौन इतनेम म्हारो

स्नान कराये वो वस्त्र ओढ़ाए वो भोग लगाए वो लागत प्यारो

कबते निहारत आपकी और की आप हमारी और निहारो

राधे कृष्णा हमारे धाम को जानी वृन्दावन धाम पधारो

राधे राधे , राधे राधे

राधे राधे, श्याम मिला दे जय हो राधे राधे, श्याम मिला दे

गोवर्धन में, राधे राधे वृन्दावन में, राधे राधे कुसुम सरोवर, राधे राधे

हर कुन्ज में, राधे राधे गोवर्धन में, राधे राधे पीली पोखर, राधे राधे

मथुरा जी में, राधे राधे वृन्दावन में, राधे राधे कुन्ज कुन्ज में, राधे राधे

पात पात में, राधे राधे डाल डाल में, राधे राधे वृक्ष वृक्ष में , राधे राधे

हर आश्रम में, राधे राधेमाता बोले, राधे राधे बहना बोले, राधे राधे

भाई बोले, राधे राधे सब मिल बोलो, राधे राधे राधे राधे,राधे राधे

मथुरा जी में, राधे राधे वृन्दावन में, राधे राधे पीली पोखर , राधे राधे

गोवर्धन में, राधे राधे सब मिल बोलो, राधे राधे प्रेम से बोलो, राधे राधे

सब मिल बोलो, राधे राधे अरे बोलो बोलो, राधे राधे अरे गाओ गाओ, राधे राधे

सब मिल गाओ, राधे राधे प्रेम से बोलो, राधे राधे सब मिल बोलो, राधे राधे

जोर से बोलो, राधे राधे राधे राधे,राधे राधे राधे राधे, श्याम मिला दे

दुख हरो द्वारिकानाथ

तुम कहाँ छुपे भगवान करो मत देरी | दुःख हरो द्वारकानाथ शरण मैं तेरी ||दुख हरो द्वारिकानाथ शरण मैं तेरी ||

यही सुना है दीनबन्धु तुम सबका दुख हर लेते | जो निराश हैं उनकी झोली आशा से भर देते ||

अगर सुदामा होता मैं तो दौड़ द्वारका आता | पाँव आँसुओं से धो कर मैं मन की आग बुझाता ||

तुम बनो नहीं अनजान, सुनो भगवान, करो मत देरी | दुख हरो द्वारकानाथ शरण मैं तेरी ||

जो भी शरण तुम्हारी आता, उसको धीर बंधाते | नहीं डूबने देते दाता, नैया पार लगाते ||

तुम न सुनोगे तो किसको मैं अपनी व्यथा सुनाऊँ | द्वार तुम्हारा छोड़ के भगवन और कहाँ मैं जाऊँ ||

प्रभु कब से रहा पुकार, मैं तेरे द्वार, करो मत देरी | दुख हरो द्वारकानाथ शरण मैं तेरी ||

करुणा सुनो श्याम मेरी

हे श्याम,श्याम, श्याम, श्याम,
मेरे श्याम करुणा सुनो श्याम मेरी ॥ करुणा सुनो श्याम मेरी,
मैं तो होय रही चेरी तेरी, करुणा सुनो श्याम मेरी ॥

दरसन कारन भयी बावरी,बिरह व्यथा तन घेरी,
तेरे कारन जोगन हूँगी, दूंगी नगर बिच फेरी,
कुञ्ज बन हेरी हेरी, करुणा सुनो श्याम मेरी ॥

अंग बभूत गले मृग छाला, यूं तन भसम करूंगी,
अजहूँ न मिल्या श्याम अबिनासी, बन बन बीच फिरुंगी,

रोऊँ नित हेरी फेरी, करुणा सुनो श्याम मेरी ॥

जब मीरा को गिरिधर मिलिया, दुःख मेटन सुख भेरी,
रोम रोम साका भई उर में, मिट गयी फेरा फेरी,
रही चरनन तर चेरी, करुणा सुनो श्याम मेरी ॥

सुन ले पुकार कान्हा, बस एक बार आजा।

बैचैन मन के तुम ही, आराम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥

कोई कहे कारो, कोई कहे गोरो कोई कहे कारो, कोई कहे गोरो
हे श्याम,श्याम, श्याम, श्याम, मेरे श्याम करुणा सुनो श्याम मेरी ॥

श्री राधा कृष्णाय नमः

श्री राधा कृष्णाय नमः ..श्री राधा कृष्णाय नमः ..

ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण श्री राधा कृष्णाय नमः ..

चन्द्रमुखी चंचल चितचोरी, जय श्री राधा सुघड़ सांवरा सूरत भोरी, जय श्री कृष्ण
श्यामा श्याम एक सी जोड़ी श्री राधा कृष्णाय नमः ..

पंच रंग चूनर, केसर न्यारी, जय श्री राधा पट पीताम्बर, कामर कारी, जय श्री कृष्ण
एकरूप, अनुपम छवि प्यारी श्री राधा कृष्णाय नमः ..

चन्द्र चन्द्रिका चम चम चमके, जय श्री राधा मोर मुकुट सिर दम दम दमके, जय श्री कृष्ण
जुगल प्रेम रस झम झम झमके श्री राधा कृष्णाय नमः ..

कस्तूरी कुम्कुम जुत बिन्दा, जय श्री राधा चन्दन चारु तिलक गति चन्दा, जय श्री कृष्ण
सुहृद लाड़ली लाल सुनन्दा श्री राधा कृष्णाय नमः ..

घूम घुमारो घांघर सोहे, जय श्री राधा कटि कटिनी कमलापति सोहे, जय श्री कृष्ण
कमलासन सुर मुनि मन मोहे श्री राधा कृष्णाय नमः ..

रत्न जटित आभूषण सुन्दर, जय श्री राधा कौस्तुभमणि कमलांचित नटवर, जय श्री कृष्ण
तड़त कड़त मुरली ध्वनि मनहर श्री राधा कृष्णाय नमः ..

राधा राधा कृष्ण कन्हैया जय श्री राधा भव भय सागर पार लगैया जय श्री कृष्ण .
मंगल मूरति मोक्ष करैया श्री राधा कृष्णाय नमः ..

मन्द हसन मतवारे नैना, जय श्री राधा मनमोहन मनहारे सैना, जय श्री कृष्ण
जटु मुसकावनि मीठे बैना श्री राधा कृष्णाय नमः ..

श्री राधा भव बाधा हारी, जय श्री राधा संकत मोचन कृष्ण मुरारी, जय श्री कृष्ण

एक शक्ति, एकहि आधारी श्री राधा कृष्णाय नमः ..

जग ज्योति, जगजननी माता, जय श्री रा्धा जगजीवन, जगपति, जग दाता, जय श्री कृष्ण
जगदाधार, जगत विख्याता श्री राधा कृष्णाय नमः ..

राधा, राधा, कृष्ण कन्हैया, जय श्री रा्धा भव भय सागर पार लगैया, जय श्री कृष्ण
मंगल मूरति, मोक्ष करैया श्री राधा कृष्णाय नमः ..

सर्वेश्वरी सर्व दुःखदाहनि, जय श्री रा्धा त्रिभुवनपति, त्रयताप नसावन, जय श्री कृष्ण
परमदेवि, परमेश्वर पावन श्री राधा कृष्णाय नमः ..

त्रिसमय युगल चरण चित धावे, जय श्री रा्धा सो नर जगत परमपद पावे, जय श्री कृष्ण
राधा कृष्ण ‘छैल’ मन भावे श्री राधा कृष्णाय नमः ..

राधे रानी की जय

बोलो बरसाने वाली की जय जय जय श्याम प्यारे की जय
बंसीवारे की जय बोलो पीत पटवारे की जय जय
मेरे प्यारे की जय मेरी प्यारी की जय

गलबाँहें डाले छवि न्यारी की जय
राधे रानी की जय जय महारानी की जय नटवारी की जय बनवारी की जय
राधे रानी की जय जयमहारानी की जय बोलो बरसानेवाली की जय जय जय
राधे से रस ऊपजे, रस से रसना गाय । अरे कृष्णप्रियाजू लाड़ली, तुम मो पे रहियो सहाय ॥

राधे रानी की जय जय महारानी की जय
वृष्भानु दुलारी की जय बोलो कीरथि प्यारी की जय जय जय ??
बोलो बरसानेवाली की जय जय जय
मेरे प्यारे की जय मेरी प्यारी की जय
नटवारी की जय बनवारी की जय
गलबाँहें डाले छवि न्यारी की जय
वृन्दावन के वृक्ष को मरम न जाने कोय । जहाँ डाल डाल और पात पे श्री राधे राधे होय ॥

राधे रानी की जय जय महारानी की जय
बोलो बरसानेवाली की जय एक चंचल एक भोली भाली की जय
राधे रानी की जय जय महारानी की जय
वृन्दावन बानिक बन्यो जहाँ भ्रमर करत गुंजार । अरी दुल्हिन प्यारी राधिका, अरे दूल्हा नन्दकुमार ॥

राधे रानी की जय जय महारानी की जय नटवारी की जय बनवारी की जय
एक चंचल एक भोली भाली की जय वृन्दावन से वन नहीं, नन्दगाँव सो गाँव ।

बन्सीवट सो वट नहीं, कृष्ण नाम सो नाम ॥

बन्सीवारे की जय बन्सीवारे की जय बोलो पीतपटवारे की जय जय जय
राधे रानी की जय जय महारानी की जय

राधे मेरी स्वामिनी मैं राधे की दास । जनम जनम मोहे दीजियो श्री वृन्दावन वास ॥

सब द्वारन को छाँड़ि के, अरे आयी तेरे द्वार । वृषभभानु की लाड़ली, तू मेरी ओर निहार ॥

राधे रानी की जय जय महारानी की जय जय हो !
बोलो वृन्दावन की जय । अलबेली सरकार की जय । बोलो श्री वृन्दावन बिहारी लाल की जय ॥

मुझे चरणों से लगा ले

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले,मेरे श्याम मुरली वाले।

भक्तो की तुमने कान्हा, विपदा है टारी।मेरी भी बाह थामो, आ के बिहारी।

बिगड़े बनाए तुमने, हर काम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥

पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा।सुन ले पुकार कान्हा ,बस एक बार आजा।

बैचैन मन के तुम ही, आराम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥

तुम हो दया के सागर, जनमों की मैं हूँ प्यासी।दे दो जगह मुझे भी, चरणों में बस ज़रा सी।

सुबह तुम ही हो, तुम ही, मेरी शाम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले

मेरे तो गिरधर गोपाल

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई॥

जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई। तात मात भ्रात बंधु, आपनो न कोई॥

छांड़ि दई कुलकी कानि, कहा करिहै कोई। संतन ढिग बैठि बैठि, लोकलाज खोई॥

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई

लोकलाज चुनरीके किये टूक ओढ़ लीन्हीं लोई। मोती मूंगे उतार, बनमाला पोई॥

अंसुवन जल सींचि-सींचि प्रेम-बेलि बोई। अब तो बेल फैल गई, आनंद फल होई॥

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई

दूध की मथनियां, बड़े प्रेम से बिलोई। माखन जब काढ़ि लियो, छाछ पिये कोई॥

भगति देखि राजी हुई, जगत देखि रोई। दासी मीरा लाल गिरधर, तारो अब मोही॥

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई। जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई॥

कोई कहे कारो, कोई कहे गोरो कोई कहे कारो, कोई कहे गोरो
लियो है अँखियाँ खोल मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो ना कोई

कोई कहे हलको, कोई कहे भारो कोई कहे हलको, कोई कहे भारो
लियो है तराजू तौल मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो ना कोई

कोई कहै छानी, कोई कहै चोरी, कोई कहै छानी, कोई कहै चोरी,
लियो है बजता ढोल मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो ना कोई

तन का गहना मैं सब कुछ दीन्हा तन का गहना मैं सब कुछ दीन्हा
लियो है बाजूबंद खोल मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो ना कोई

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई। जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई॥

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई॥

आओ मेरी सखियो

ऐसे वर को क्या वरु जो जनमे और मर जाये
वरीये गिरिधर लाल को, छु लो अमर हो जाये

आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो मेहंदी लगा दो, मुझे सुन्दर सजा दो

मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो

सतसंग मे मेरी.. बात चलाई सतगुरु ने मेरी किन्ही रे सगाई

उनको बुला के हथलेवा तो करा दो मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो

ऐसी पहनू चूड़ी जो कभी ना टूटे ऐसा वरु दूल्हा जो कभी ना छूटे

अटल सुहाग की बिंदिया लगा दो मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो

भक्ति का सुरमा मैं आँख मे लगाउंगी दुनिया से नाता तोड़, उन्ही की हो जाऊँगी

सतगुरु को बुला के फेरे तो पडवा दो मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो

बांध के घुँघरू मै उनको रिझाउँगी ले के इक तारा मै श्याम श्याम गाऊँगी

सखियों को बुलाके डोली तो सजवा दो सतगुरु को बुला के बिदा तो करा दो
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो
मेहंदी लगा दो, मुझे सुन्दर सजा दो मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो

एक आस तुम्हारी है

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है

फूलों में महक तुमसे, तारों में चमक तुमसे मेरे बाबा…..,
इतना बता दो कहा तुम नहीं हो, ये सब को पता है की तुम हर कहीं हो
अगर तुम ना होते तो दुनिया ना होती अँधेरा मिटाती है तेरी ही ज्योति

फूलों में महक तुमसे, तारों में चमक तुमसे बर्फो में शीतलता, अग्नि में धधक तुमसे
अग्नि में धधक तुमसे

जिस ओर नज़र डालू, तेरा ही नजारा है अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

मंझधार में नैया है, मजबूर खिवैया है कन्हैया…..,
विश्वास मेरा ये टूटे ना प्यारे, तुम्हिको लगानी है नैया किनारे

चले आओ ढूंढो ना कोई बहाना सोचो जरा है ये रिश्ता पुराना

मंझधार में नैया है, मजबूर खिवैया है नैया का खिवैया तो, अब तू ही कन्हैया है
अब तू ही कन्हैया है

अब पार लगा बाबा, मंझधार किनारा है अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

इस तन में रमे हो तुम, इस मन में रमे हो तुम ऐ मेरे बाबा….,
तुझसे जुडी है मेरी हर कहानी, तुम्ही दे रहे हो मुझे दाना पानी

ये अहसान तेरा मैं कैसे चुकाऊं दिया है जो तूने मैं ना भूल पाऊं

इस तन में रमे हो तुम, इस मन में रमे हो तुम मैं तुमको कहा ढूँढूँ, इस दिल में बसे हो तुम
इस दिल में बसे हो तुम

घनश्याम दरस देदो, कोई न हमारा है अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है
एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है

Post a Comment

0 Comments