मुरली वाले ने घेर लयी अकेली

मुरली वाले ने घेर लयी/murli vale ne geer layi in hindi mp3


मुरली वाले ने घेर लयी,

अकेली बनिया गयी ।

मै तो गयी थी यमुना तट पे,

कहना खड़ा था री पनघट पे ।

बड़ी मुझ को रे देर भई,

अकेली बनिया गयी ॥

श्याम ने मेरी चुनरी झटकी,

सर से मेरे घिर गयी मटकी ।

बईया मेरी मरोड़ गयी,

अकेली बनिया गयी ॥

बड़ा नटखट है श्याम सवारिया,

दे दारी मेरी कोरी चुनरिया ।

मेरी गगरिया फोड़ दी,

अकेली बनिया गयी ॥

लाख कही पर एक ना मानी,

भरने ना दे वो मोहे पानी ।

मारे लाज के मै मर गयी,

अकेली बनिया गयी ॥

Post a Comment

0 Comments