ओशो आपने कमाल कर दिया

ओशो आपने कमाल कर दिया (Osho Aap ne Kamal kar diya Bhajan in hindi Mp3) 


ओशो आपने कमाल कर दिया;

नाम खजाना दे कर माला माल कर दिया।

कोई बोले राधे राधे कोई जपता माला;

कथा-पुराण सुनावै बोले कोई अल्ला-ताला;

हम को घट में नाद सुना खुशहाल कर दिया।

ओशो आपने कमाल कर दिया।।

कोई जाए काशी को कोई काबे को जाता;

कोई मंदिर में कोई जंगल में अलख जगाता;

हम को घट में नूर दिखा निहाल कर दिया।

ओशो आपने कमाल कर दिया।।

कोई कहता ब्रह्म और कोई कहता हूं आत्मा;

ख्याली पका पुलाव कहो किसने पाया परमात्मा?

अमृत पिला के हम को बेमिसाल कर दिया।

ओशो आपने कमाल कर दिया।।

Post a Comment

0 Comments