गणपति बप्पा की जय बोलो

जय बोलो जय बोलो/jai bolo jai bolo in hindi mp3


जय बोलो जय बोलो

गणपति बप्पा की जय बोलो।

सिद्ध विनायक संकट हारी

विघ्नेश्वर शुभ मंगलकारी

सबके प्रिय सबके हितकारी

द्वार दया का खोलो

जय बोलो जय बोलो

पारवती के राज दुलारे

शिवजी की आंखों के तारे

गणपति बप्पा प्यारे प्यारे

द्वार दया का खोलो

जय बोलो जय बोलो।

शंकर पूत भवानी जाये

गणपति तुम सबके मन भाये

तुमने सबके कष्ट मिटाये

द्वार दया का खोलो

जय बोलो जयबोलो

जो भी द्वार तुम्हारे आता

खाली हाथ कभी ना जाता

तू है सबका भाग्य विधाता

द्वार दया का खोलो

जय बोलो जय बोलो

गणपति बप्पा की जय बोलो |

Post a Comment

0 Comments